जिद्दी युथ टीम के द्वारा आज दिनाँक – 26/02/2021 को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करने के विरोध में समस्त छात्राएंँ अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन का घेराव किया गया। छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा हेतु मांग
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा ऑफलाइन होने पर समस्या –
- लगभग पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के वज़ह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रूम छोड़ कर चले गए थे। अब इतनी जल्दी फिर से मकान किराया लेकर पढ़ाई शुरू करना असंभव प्रतीत होता है।
- चूंकि छात्रावास खोलने की अनुमति आपके द्वारा नहीं मिलने से पूरे छात्रावास के 120 छात्राएँ बेघर हो गए हैं।
- हमारे महाविद्यालय में अध्ययनरत लगभग 4500 छात्राएँ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण अंचल से आते हैं जहाँ नेटवर्क के कमी के कारण उनके लिए ऑनलाईन कक्षाएं सफल नहीं हो पायी है।
- जब हमारी ऑनलाइन कक्षाएँ चल रही थी तब हमारे पास पर्याप्त अध्ययन सामाग्री उपलब्ध नहीं थे जिसमें हमारा स्वाध्ययन ऑफलाइन परीक्षा दिलाने लायक नहीं हो पाया है।
- COVID-19 की महामारी को देखते हुए हम सभी छात्राएँ एवं हमारे अभिभावक इस निर्णय के पक्ष में नहीं है। परीक्षा ऑफलाइन देते हुए यदि कोई अनहोनी COVID-19 से संबंधित हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
- COVID-19 महामारी को देखते हुए हमारे प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन किया जा रहा है।
- ऑनलाइन परीक्षा नहीं होने पर लगभग 4500 छात्राएँ इससे प्रभावित होंगे।
जिद्दी युथ के अध्यक्ष – विकास सिंह एवं स्वाति गुप्ता, मानसी साहू, कृति, पारूल, सोनाली, अव्या, तनु यादव, दीपिका श्रीवास, स्वर्णा गौरहा, काजल, रितु, एवं समस्त महाविद्यालय छात्राएँ ।