हाल के दिनों में पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक घटनाओं में फिल्में बनाने का ट्रेंड खासे चलन में है. इसी कड़ी में एक और फिल्म की घोषणा कर दी गई है. इस बार बड़े पर्दे पर सीता की कहानी दिखाई जाने वाली है. जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलू सबके सामने पेश किए जाएंगे.
सीता द इनकारनेशन नाम की फिल्म में माता सीता के जीवन के अनछुए पहलुओं को फिल्म में उकेरने का दावा किया गया है. फिल्म को पांच भाषाओं में तैयार किया जाएगा। साथ ही इस फ़िल्म को लेकर हाल ही में एक पोस्टर भी जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं।.
बड़े पर्दे पर नजर आएगी सीता की कहानी
सीता- द इनकारनेशन फ़िल्म की को लिखा है केवी विजयेंद्र प्रसाद ने. प्रसाद ने भारतीय सिनेमा को बाहुबली सीरीज़ जैसी भव्य और सफल फिल्मों की कहानी दी है. साथ ही कंगना रनौत की मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी की पटकथा तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. साथ ही फिल्म के डायलॉग्स और गीतों को तैयार करने की जिम्मेदारी मनोज मुंतशिर पर है. मनोज भी बाहुबली के हिंदी वर्जन के गाने और डायलॉग्स लिख चुके हैं.